महंगा पड़ा पंच बनना, लगी पिटाई
दरभंगा। हावीडीह गांव के मुनिन्द्र राय को एक जमीनी विवाद का पंच बनना महंगा पड़ा। दोनों पक्ष के बीच चल
दरभंगा। हावीडीह गांव के मुनिन्द्र राय को एक जमीनी विवाद का पंच बनना महंगा पड़ा। दोनों पक्ष के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए गांव में हुई पंचायत में श्री राय भी शामिल थे। पंचायत के निर्णय के बाद एक पक्ष के लोगों ने असंतोष जाहिर कर उनके साथ मारपीट की। इसमें श्री राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज पीएमसीएस में चल रहा है। पीएमसीएच में पुलिस को दिए बयान के आलोक में थाने में कांड संख्या 53/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें गांव के अमरनाथ राय, पासपत राय सहित उनकी पत्नी एवं बिरौल थाना क्षेत्र के मजरगाही निवासी उनके साला चंदन कुमार, रौशन कुमार एवं केशव कुमार को भी आरोपी बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।