भूल न जाना, अपना वोट जरूर गिराना
दरभंगा। मम्मी, पापा भूल न जाना अपना वोट जरूर गिराना जैसे गगनभेदी नारा लगाते और हाथ में मतदान के लिए
दरभंगा। मम्मी, पापा भूल न जाना अपना वोट जरूर गिराना जैसे गगनभेदी नारा लगाते और हाथ में मतदान के लिए प्रेरित करने वाले वाक्य लिखे कार्ड बोर्ड थामे ब्रिलिएंट पब्लि्क स्कूल सोनकी के बच्चों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाला। सोनकी बाजार सहित आसपास के गांवों का चक्कर काटकर मतदाता जागरूकता रैली वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। रैली में शामिल स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने रास्ते में ग्रामीणों के मतदान के महत्व के अवगत कराते हुए उनसे 5 नवंबर को सबसे पहले बूथ पर जाने का आग्रह किया। खाजा गरीब नवाज स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने लहेरियासराय ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। निदेशक डॉ. तकवीम अख्तर, अर्चना कुमारी, प्राचार्या सुशीला कुमारी के अलावा छात्राओं ने रैली में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगाये। बीमा भारती, रुपम, नीतू कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी आदि छात्राएं हाथ में विभिन्न प्रकार के नारे लिखे कार्ड बोर्ड लिये हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।