नया बिहार बनाने के लिए करें वोट : अजीत
दरभंगा । बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार डॉ.अजीत कुमार उर्फ अजीत झा ने म
दरभंगा । बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार डॉ.अजीत कुमार उर्फ अजीत झा ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के अनदामा, दियूनी, जोगियारा, कोकट, उघरा, खैरा, रामपुर, कुशोथर, बसतपुर, डरहार समेत हनुमाननगर प्रखंड के कई गांवों में रोड शो कर मतदाताओं से सहयोग व समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने सूबे को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने व नया बिहार बनाने के लिए जअपा के पक्ष में मतदान की अपील की। डॉ. झा के साथ विवेक कुमार, गिरधर ¨सह, सोनू कुमार, नटवर कुमार, अशोक आचार्य, राजू झा, छोटू कुमार, गुड्डू कुमार समेत दर्जनों समर्थक मोटरसाइकिल के साथ रोड शो में शामिल थे। डॉ.आनंद झा समेत कई दलों के नेता डॉ. अजीत के साथ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।