हर हाल में होगा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान : डीएम
दरभंगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा है कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक
दरभंगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा है कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीएम श्री रवि ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा जिले को केन्द्रीय सुरक्षा बल की 103 कंपनी उपलब्ध करा दी गई है। डीएम ने बताया कि 556 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील व 865 बूथ संवेदनशील हैं। इसके अलावा अधिकांश बूथों को भेद्य व क्रिटिकल कहा गया है। वैसे जिले में मात्र 286 सामान्य मतदान केंद्र हैं। मतदान की तैयारी के बाबत डीएम ने बताया कि पूरे जिले को 199 सेक्टरों में बांटा गया है। 10 सुपरजोन बनाए गए हैं। 50 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के कुल 25 लाख 59 हजार 757 मतदाता 2467 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 104 सहायक मतदान केंद्र हैं। डीएम ने साफ किया कि हर हाल में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया जाएगा। मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी होने पर तुरंत ठीक करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है। पत्रकार सम्मेलन में मौजूद वरीय आरक्षी अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि अभी तक जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 71 कांड दर्ज किए गए हैं। कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बल के सहयोग से वाहन चेंकिग के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन करने के कारण वाहन मालिकों से अबतक कुल 13 लाख 48 हजार जुर्माना वसूला गया है। कुल 710 अग्नेयास्त्र जमा करवा लिए गए हैं। 29 हजार 367 लीटर अवैध शराब की बारामदगी कर ली गई है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार भी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।