Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहुंच पथ के बिना होगी परेशानी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2015 01:13 AM (IST)

    दरभंगा। सुसारी तुर्की पंचायत के नंदापटटी व कोपी चकला को जोड़ने के लिए कमला नदी पर बने पुल तक पहुंच पथ

    दरभंगा। सुसारी तुर्की पंचायत के नंदापटटी व कोपी चकला को जोड़ने के लिए कमला नदी पर बने पुल तक पहुंच पथ नहीं बनने से मतदान कर्मियों को बूथ तक जाने में परेशानी हेागी। सात करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य कराया गया। लेकिन, पहुंच पथ नहीं बन सका। बूथों के भौतिक सत्यापन के क्रम में थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद एवं जीपीआरएस अभय कुमार ने लोगों की समस्या को लेकर मध्य विघालय कोपी चकला, अनुसूचित जाति दरवाजा चकला, मघ्य विघालय नंदापटी की बूथ सं. 107,108 एवं 109 के मतदाता एवं मतदान कर्मी के पहुंचने की समस्या को देख स्थानीय मुखिया लीला देवी से चचरी पुल बना कर संर्पक सड़क से जोड़ने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें