Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैन पु¨लग करते तीन गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 12:14 AM (IST)

    दरभंगा। समस्तीपुर आरपीएफ टास्क फोर्स ने रविवार को चैन पु¨लग करते हुए तीन युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार क

    दरभंगा। समस्तीपुर आरपीएफ टास्क फोर्स ने रविवार को चैन पु¨लग करते हुए तीन युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रांची-जयनगर एक्स्प्रेस ट्रेन को राजनगर में लदनीया गांव निवासी रामभजन यादव ने चैन पु¨लग कर रोक दिया। उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। वहीं खजौली निवासी बादल कुमार ¨सह व इटरवा गांव निवासी रमेश कुमार यादव ने खजौली के पास ट्रेन को रोक दिया। दोनों को चैन पु¨लग करते धड़दबोचा। वहीं महिला बोगी में सफर करते दो युवक को गिरफ्तार कर लिया। बब्लू कुमार च बद्री साह मीना बाजार के रहने वाले हैं। टास्क फोर्स टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर आशिष कुमार ¨सह ने गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी को दरभंगा आरपीएफ के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें