Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में अटैची लिफ्टर धराया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Jun 2014 09:46 PM (IST)

    दरभंगा, संस : दरभंगा जंक्शन पर शनिवार को मधुबनी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 55509 से एक अटैची लिफ्टर को जीआरपी ने पकड़ा।

    जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के लौकहा के गिरधारी प्रसाद अपनी पत्‍‌नी के साथ ट्रेन में चढ़े। इसी बीच ट्रेन खुलने से पहले ही उचक्कों ने उनकी अटैची गायब कर दी। बोगी के अंदर खोजबीन की गई तो ऊपर की सीट पर बैठा एक युवक अटैची को अपनी पीठ के पीछे छिपाए हुए मिला। जब अटैची की पहचान की गई तो, उसने उक्त अटैची को अपना कह कर जोर जबरदस्ती करते हुए भागने लगा। इसी बीच हल्ला होने पर आरपीएफ जवान के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। जब अटैची खोली गई तो उसे 32 सौ रुपए निकले हुए थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान खगड़िया जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव निवासी भूषण गुप्ता का पुत्र सिटू कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    -

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें