Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों ने की तोड़फोड़

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 03:57 AM (IST)

    दरभंगा, एप्र : ट्रेन परिचालन में बिलंब को लेकर दरभंगा जंक्शन पर यात्रियों ने बुधवार की रात जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। सीतामढ़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में बिलंब होने से यात्री काफी आक्रोशित थे। नाराज लोगों ने पहले एएसएम कार्यालय में घुस कर हो-हंगामा किया। इसके बाद उन लोगों ने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के गेट का शीशा तोड़ डाला। बताया जाता है कि आक्रोशित यात्रियों को एएसएम कार्यालय में कहा गया कि स्टेशन अधीक्षक से शिकायत करें। वहां पहुंचने पर गेट बंद था। इससे वे लोग आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने कार्यालय का शीशा तोड़कर गुस्से का इजहार किया। रेल सूत्रों का कहना है कि ट्रेन के संटिंग को लेकर परिचालन में बिलंब हुआ था। ऐसी स्थिति हमेशा रहने के कारण वे लोग नाराज थे। इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की बात आरपीएफ अवर निरीक्षक अरूण ठाकुर ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर