चार साल की मासूम को बांधकर बच्चों ने किया गैंग रेप, वीडियो बनाया
बिहार के बक्सर में चार साल की एक मासूम के साथ बच्चों ने गैंग रेप किया। इतनी ही नहीं, घटना का वीडियो भी बना लिया। बच्ची की हालत गंभीर है।
बक्सर [जेएनएन]। चार साल की मासूम के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ गैंग रेप किया गया। इस दौरान गैंग रेप का वीडियो भी बनाया। फिर, बच्ची को दर्द से कराहता छोड़ भाग गए। बाद में परिजनों ने उसे खोजकर अस्पताल में भर्ती कराया। दिल दहला देने वाली इस वारदात को छोटे-छोटे बच्चों ने अंताम दिया। घटना बिहार के बक्सर की है।
जानकारी के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर प्रखंड के बगेन थाना स्थित एक गांव में चार साल की दिव्यांग बच्ची के हाथ-पैर बांधकर तीन नाबालिग बच्चों ने उसके साथ गैंग रेप किया और इसका मोबाइल पर वीडियो भी बनाया। बच्ची घर के बगल में खेल रही थी कि इसी बीच पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे ने उसे मिठाई देने के बहाने अपने घर बुला लिया। उसने 12 और 14 साल के अपने दो दोस्तों को भी बुला लिया। तीनों ने मासूम के साथ गैंग रेप किया। इस दौरान बच्ची के हाथ-पांव बांध दिए।
प्रेमिका को प्रपोज किया तो विलेन बना भाई, चाकुओं से गोदकर मार डाला
बच्ची को कमरे में ले जाते कुछ लड़कों ने देख लिया था। उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब बगल के घर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि बच्ची के हाथ-पांव बंधे थे और वह दर्द से कराह रही थी।
थाना प्रभारी दीपक राव ने बताया कि बच्ची का इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक आरोपी बच्चे को हिरासत में ले लिया है। उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है।
पूर्व मंत्री की बेटी से रेप कर बनाया वीडियो, अब दे रहे हत्या की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।