चुनाव से प्रदेश डीलर संघ ने पल्ला झाड़ा
बक्सर। जिला डीलर संघ के चुनाव में प्रदेश संघ के महामंत्री के बयान से भूचाल आ गया है।

बक्सर। जिला डीलर संघ के चुनाव में प्रदेश संघ के महामंत्री के बयान से भूचाल आ गया है। प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार ¨सह ने पत्र जारी कर नव चयनित कमेटी को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने नियमों के तहत जल्द जिले के डीलरों की नई कमेटी गठित करने की घोषणा की।
बताते चलें कि पिछले दिनों प्रदेश डीलर संघ की मौजूदगी में डीलरों के एक धड़े ने डॉ.मनोज यादव को अपना अध्यक्ष चुन लिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई कमेटी भी गठित कर ली थी। दूसरी ओर अबतक जिला संघ के अध्यक्ष रहे श्रीकृष्ण चौबे ने चुनाव पर आपत्ति जताते हुए नई कमेटी को मानने से इंकार कर दिया।
प्रदेश महामंत्री श्री ¨सह ने पत्र जारी कर कहा कि जिला संघ में कौन अध्यक्ष बनेगा और कौन सचिव, यह वहां के डीलर तय करेंगे। परंतु, चुनाव की एक प्रक्रिया होती है और बिना उसे अपनाए हुए चुनाव नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा कि चुनाव होने तक वर्तमान कमेटी कार्य करती रहेगी और चुनाव के बाद नई कमेटी को बकायदा प्रमाणपत्र जारी कर उसे मान्यता दी जाएगी। इस संबंध में प्रदेश डीलर संघ के अध्यक्ष मो.असलम ने बताया कि जिला कमेटी के अध्यक्ष की कुछ शिकायत प्रदेश संघ को मिली थी। इसकी जांच के लिए वे बक्सर आए थे, लेकिन वहां मौजूद डीलरों ने वहीं डॉ.मनोज यादव को अध्यक्ष चुन लिया। इधर, पहले से बनी जिला कमेटी के अध्यक्ष डॉ.चौबे ने कहा कि कुछ लोग डीलरों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।