लालकिला एक्सप्रेस पर पथराव
जागरण संवाददाता, बक्सर : आरा-बक्सर रेल खंड पर रविवार की देर शाम टुडीगंज स्टेशन पर 518 डाउन सवारी गाड़ी के बिलंब से आने की सूचना पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक से टुडीगंज स्टेशन पर 3112 डाउन लाल किला एक्सप्रेस को रोकने की मांग की। लेकिन, स्टेशन प्रबंधक के इंकार के बाद गुस्साए यात्रियों ने लालकिला एक्सप्रेस व 3240 डाउन मथुरा कोटा एक्सप्रेस पर जम कर पथराव किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पथराव से दोनों ट्रेनों के एसी बोगी के शीशे टूट गये। वहीं, कई यात्रियों के जख्मी होने की संभावना जतायी जा रही है। यात्रियों की मांग थी कि 518 डाउन कभी समय पर नहीं चलती है। इससे उन्हें आने जाने में परेशानी के साथ साथ जान माल का खतरा उठाना पड़ता है। इसी वजह से वे लाल किला एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रविवार को कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।