पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि को बताया जन विरोधी
भोजपुर । पेट्रोल एवं डीजल के दामों में एक बार फिर की गई वृद्धि को जन विरोधी निर्णय बताते हुए ...और पढ़ें

भोजपुर । पेट्रोल एवं डीजल के दामों में एक बार फिर की गई वृद्धि को जन विरोधी निर्णय बताते हुए काग्रेस, राजद व जदयू के नेताओं तथा आम लोगों ने इस पर आक्रोश जताया है। काग्रेस के जिला महासचिव मनोज कुमार उपाध्याय, जिला सचिव अब्दुल सलाम कुरैशी, प्रभाशकर तिवारी, अम्बिका पाडेय, बबन पाडेय, सच्चिदानंद सिंह, भोलू खान, मो. युनुस अख्तर, राजद नेता चंदेश्वर सिंह, हरेन्द्र सिंह, मदन यादव, सुनील कुमार सिंह, सरफराज खान, मेराज खान, फारूक खान, संतोष सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीराम सिंह, जदयू नेता अशोक कुशवाहा, अमजद अली खान, इस्लाम खान, फैसल खान, हृदयानंद सिंह, महावीर चौधरी, जन चेतना मंच के संयोजक डा. कुदंन कुमार पटेल, उपेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश पटेल, मनोज कुमार, डा. संजय कुमार आदि ने कहा कि बार-बार पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि से आम जनता पर महगाई का बोझ और बढ़ेगा। काग्रेस नेताओं ने इसके लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेवार बताते हुए कहा कि लोगों को महंगाई से निजात दिलाने का भरोसा देकर सता में आई मोदी सरकार के अच्छे दिनों का वादा तार-तार होकर रह गया है। इधर आम लोगों ने भी पेट्रोलियम पदाथरें के मूल्य वृद्धि को जनता पर अतिरिक्त बोझ बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।