Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनरेगा जाब कार्डधारी को ही मिलेगा इंदिरा आवास

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2015 10:58 AM (IST)

    भोजपुर। इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को अब घर बनवाना होगा तो उन्हें मनरेगा योज

    भोजपुर। इंदिरा आवास योजना के तहत गरीबों को अब घर बनवाना होगा तो उन्हें मनरेगा योजना का जाब कार्डधारी होना जरूरी है। यदि ऐसे नहीं है तो योजना के तहत घर बनवाना मुश्किल है। सरकार ने इंदिरा आवास योजना का लाभ पाने के लिए जाब कार्डधारी होना अनिवार्य कर दिया है। तभी तो वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा आवास के लिए चयनित किये गये 11,430 लाभार्थियों का जाब कार्ड आनन-फानन में प्रशासन द्वारा बनवाया जा रहा है। लाभार्थियों के लिए भी खुशी की बात यह है कि मनरेगा योजना के तहत कभी भी जाब कार्ड बनाया जा सकता है। चयनित लाभार्थियों में से अब तक केवल 1100 लोगों का जाब कार्ड बना है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह में सबको जाब कार्ड निर्गत करा दें। बिना जाब कार्ड एवं उसके नंबर के खाते में राशि नहीं जा सकती है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने एमआईएस इंट्री में इस तरह का साफ्टवेयर अपलोड कर दिया हे। भोजपुर को वित्तीय वर्ष 2015-16 में चयनित लाभार्थियों के लिए प्रथम किस्त की राशि के रूप में 32 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    कहां बनेगा कितना इंदिरा आवास : वित्तीय वर्ष 2015-16 में अगिआंव प्रखंड में 612, सदर आरा में 1208, बड़हरा में 1130, बिहिया में 681, चरपोखरी में 514, गड़हनी में 513, जगदीशपुर में 1154, कोईलवर में 591, पीरो में 1071, सहार में 545, संदेश में 520, शाहपुर में 1310, तरारी में 918 एवं उदवंतनगर में 663 इंदिरा आवास लाभार्थियों का चयन किया गया है।

    ------------

    कितने लाभार्थियों का बना जाब कार्ड : अगिआंव प्रखंड में 563, आरा सदर में 5, बड़हरा में 0, बिहिया में 7, चरपोखरी में 109, गड़हनी में 77, जगदीशपुर में 89, कोईलवर में 1, पीरो में 15, सहार में 104, संदेश में 53, शाहपुर में 2, तरारी में 30 तथा उदवंतनगर में 46, इंदिरा आवास लाभार्थियों का जाब कार्ड बना है।

    ------------

    कितने अनुसूचित जाति के लोग होंगे लाभान्वित : चालू वित्तीय वर्ष में अनुसूचित जाति के 4801 लोगों को इंदिरा आवास का लाभ मिलेगा। इसमें अगिआंव प्रखंड में 219, आरा सदर में 503, बड़हरा में 82, बिहिया में 264, चरपोखरी में 299, गड़हनी में 380, जगदीशपुर में 392, कोईलवर में 239, पीरो में 562, सहार में 232, संदेश में 248, शाहपुर में 462, तरारी में 517 एवं उदवंतनगर में 402 लोगों का घर बनेगा।

    ------------

    अल्पसंख्यक व अनु.ज.जाति को भी मिलेगा लाभ : इंदिरा आवास योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के 689 एवं अनुसूचित जनजाति के 180 लोगों को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए आवश्यक गाईड लाईन सभी बीडीओ को भेजा जा चुका है।

    --------------

    बाक्स

    -----------

    'सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए चयनित लाभार्थियों का बैंक खाता खोल दिया गया है। अब इन्हें मनरेगा योजना के तहत जाब कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जल्द से जल्द जाब कार्ड निर्गत करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आदेश दिया जा चुका है। आगामी सप्ताह तक यह कार्य पूर्ण हो जायेगा और लाभार्थियों के खाते में इएफएमएस सिस्टम से सीधे राशि भेज दी जायेगी। '

    इनायत खान

    उप विकास आयुक्त

    भोजपुर