Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी की सभा पर रोक के खिलाफ नीतीश का पुतला दहन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 03:02 AM (IST)

    भोजपुर। भागलपुर में आयोजित पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा पर रोक स

    तेजस्वी की सभा पर रोक के खिलाफ नीतीश का पुतला दहन

    भोजपुर। भागलपुर में आयोजित पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा पर रोक से आक्रोशित जिले के युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में स्थानीय शिवगंज मोड़ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। एक नुक्कड़ सभा में शामिल वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के इशारे पर बिहार में लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या कर रहे हैं। एक साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भागलपुर में पूर्व घोषित आयोजित जनसभा को अचानक रोक दिया गया ताकि सृजन घोटाला कांड की लूट की आवाज बिहार की जनता तक नहीं पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इस महा घोटाला की आवाज गांव-गांव तक बताएंगे और गरीबों द्वारा चुनी गई महागठबंधन सरकार के साथ दगा देकर भाजपा से हाथ मिलाने की अवसरवादी कार्रवाई के जिम्मेवार नीतीश कुमार का हरसंभव पर्दाफाश जारी रखा जाएगा। वक्ताओं में जिला पार्षद धनंजय यादव के अलावा सुरेश पासवान, नुरुल हक राईन, रामसकल ¨सह भोजपुरिया, सुरेश विश्वकर्मा, मुन्ना यादव, एहसान खान, योगेन्द्र मुखिया, मुकेश यादव, संतोष यादव, भा यादव, गुडडू बाबा, आमोद कुशवाहा, राजू यादव थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें