Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी, जयमाला के बाद कर दी थी दूल्हे की हत्या

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 08:22 PM (IST)

    भोजपुर के आरा में छह मई को जयमाला के बाद हुए दूल्हे की हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है। इस मामले में लड़की के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    प्रेमिका की शादी से नाराज था प्रेमी, जयमाला के बाद कर दी थी दूल्हे की हत्या

    भोजपुर [जेएनएन]। प्रेमी को यह पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी हो। लेकिन वह चाहकर भी शादी तय होने से नहीं रोक पाया। उसके प्रेमिका की बारात भी आ गई। जयमाला भी हो गया। लेकिन जब फेरों के लिए दूल्हा घर में जाने लगा तो प्रेमी ने गोली मार कर उसकी हत्‍या कर दी। यह मामला है भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र का।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव में विगत छह मई  को आई बारात में दूल्हे की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के नयका टोला बाजार से कांड के दो आरोपितों  को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें मुख्य आरोपी नयका टोला निवासी अमन कुमार  भी शामिल है।

    पकड़ा गया दूसरा आरोपी सुभाष कुमार भी नयका टोला गांव का निवासी बताया जाता है। इससे पहले दूल्हा-दुुल्हन के जब्त मोबाइल फोन का कॉल रिकार्ड खंगालने के क्रम में आठ संदिग्ध सीम के नंबरों को रडार पर लेकर अनुसंधान की कार्रवाई शुरू की गई  थी, जिसके आधार पर उपरोक्त गिरफ्तारी संभव हो सकी।

    बता दें कि 6 मई को उत्तरदाहां निवासी स्व. वृंदानंद महतो के इकलौते बेटे सुधीर की बारात पीलापुर आई थी, जहां उसकी शादी पीलापुर निवासी सिद्धनाथ सिंह की पुत्री सुषमा के साथ होने वाली थी। बारात जब पीलापुर पहुंची तो काफी उल्लास के साथ बारातियों का स्वागत किया गया।

    खुशी खुशी दरवाजे पर बारात लगने के बाद द्वारपूजा से लेकर जयमाल की रस्म भी उत्साही माहौल में सम्पन्न हो चुकी थी। इसके बाद शादी समारोह में आए कुछ लोग दुल्हे को जनवासा ले जाने के लिए कार पर चढ़ाने जा रहे थे। इसी क्रम में कार में बैठने के लिए जैसे ही दूल्हे ने कार में एक कदम रखकर अपना सिर अंदर किया, अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी थी।

    इस घटना के बाद बारातियों से लेकर सारातियों तक में अफरा तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गए थे। गोली लगने से जख्मी दुल्हे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था,  जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था।

    इस मामले में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस संबंध में भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत हुई कार्रवाई में मुख्य आरोपी दुल्हन के ब्वाय फ्रेंड समेत दो आरोपितों  को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पान की दुकान पर गुंडई करना पड़ा महंगा, लोगों ने पकड़कर कूट दिया

    आरोपितों ने पूछताछ के दौरान हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। साथ ही इस कांड में शामिल एक अन्य आरोपी की भी जानकारी दी है। फरार चल रहे उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: चोरों ने फ्रिज से निकाल पहले खाई मिठाई, फिर कर दी घर की सफाई