Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरोइन की तस्करी में गिरफ्तार युवती ने कहा-भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी हूं

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jul 2017 01:06 PM (IST)

    हेरोइन की तस्करी के आरोप में आरा पुलिस ने बाप-बेटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आई युवती खुद को भोजपुरी के स्टार पवन सिंह की पत्नी बता रही है।

    हेरोइन की तस्करी में गिरफ्तार युवती ने कहा-भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी हूं

    आरा [जेएनएन]। कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर में पुलिस ने हेरोइन तस्कर बाप और बेटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संजय सिंह एवं उसकी बेटी पूनम उर्फ सुजाता गोढऩा रोड में किराए के मकान में रहते हैं। पूनम खुद को भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह की पहली पत्नी बता रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    इनके पास से 100 ग्राम शुद्ध हेरोइन, पांच किलो बूस्टर, साढ़े पांच लाख रुपये नकद, पारासिटामोल की गोलियां एवं भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थ जब्त किए गए हैं। 

     

    भोजपुर एसपी क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय सिंह और उसकी बेटी पूनम हेरोइन की सप्लाई करने आए है। इसके बाद पुलिस ने रेकी कर  कायमनगर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 50 ग्राम शुद्ध हेरोइन एवं बूस्टर पाउडर बरामद किया गया।

     

    उनके किराए के मकान से साढ़े पांच लाख नकद, शुद्ध हेरोइन, बूस्टर, पारासिटामोल की गोलियां एवं भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थ जब्त किया गया।  आरोपितों ने बताया कि वे लगभग साल भर से इस धंधे में जुड़े हैं। आरोपी संजय ङ्क्षसह ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के मूल निवासी है।

     

    आठ साल पहले उसकी बेटी की शादी भोजपुरी  सिने स्टार पवन सिंह से हुई थी। वही उसकी पहली पत्नी है। घर से पवन सिंह एवं पूनम की शादी की तस्वीरें भी बरामद की गई। हालांकि एसपी को आशंका है कि ये तस्वीरे एडिट कर तैयार की गई हैं। अधिकृत पुष्टि के लिए लैब में इसकी जांच कराई जाएगी।

     

    यह भी पढ़ें: CM के कार्यक्रम में खेल रहे थे मोबाइल गेम, मनु महाराज सहित 3 IPS को नोटिस

     

    गोढऩा रोड में हुई छापेमारी के दौरान एसपी क्षत्रनील सिंह, नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ, एसआइ सुनील जायसवाल समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

     

    यह भी पढ़ें: चुनााव आयोग से मिले सुशील मोदी, तेजप्रताप की सदस्यता रद करने की मांग