आरा-पटना मैमू पैसेंजर ट्रेन का उद्घाटन आज
भोजपुर। दानापुर रेलमंडल के आरा-पटना के बीच सोमवार 27 जून से शुरू होने वाली नई मैमू ट्र
भोजपुर। दानापुर रेलमंडल के आरा-पटना के बीच सोमवार 27 जून से शुरू होने वाली नई मैमू ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए आरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एसएन पाठक ने बताया कि सोमवार को शाम 3:15 बजे उक्त ट्रेन का उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु वीडीओ कांफ्रे¨सग के जरिए तथा स्थानीय सांसद आरके ¨सह आरा रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को शाम 3:15 बजे आरा से खुलने के बाद सभी स्टेशन व हाल्टों पर रूकते हुए शाम 5:15 बजे पटना पहुंचेगी। जबकि मंगलवार से यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:05 बजे आरा से पटना के लिए खुलेगी और शाम 5:15 बजे पटना से आरा के लिए खुलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन आरा से पटना के बीच का सफर महज 1 घंटा 35 मिनट में पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि उद्धाटन से पहले नई मैमू ट्रेन को आकर्षक ढंग से सुसज्जित करने के लिए एक दिन पहले रविवार को आरा मंगाया गया है। वहीं नई ट्रेन के उद्घाटन से पहले पूरे स्टेशन परिसर समेत सभी प्लेटफार्मों का रंगरोगन व साफ सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरा-पटना के दैनिक यात्रियों की चिर प्रतीक्षित मांग पर शुरू होने वाली इस नई सेवा के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां एक उद्घाटन समारोह का आयोजन आरा रेलवे स्टेशन परिसर में किया जाएगा। इस बाबत परिसर में बु¨कग काउंटर के सामने 16 फीट चौड़ा तथा 20 फीट लंबे मंच का निर्माण कराया जा रहा है। समारोह में बतौर अतिथि स्थानीय सांसद आरके ¨सह व सदर विधायक डा. अनवर आलम के अलावा कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।