Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-मुगलसराय रेल खंड पर तीन घंटे बाधित रहा परिचालन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Dec 2014 08:24 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर शुक्रवार को दोपहर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन

    जागरण संवाददाता, आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड पर शुक्रवार को दोपहर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बक्सर से लेकर मुगलसराय के बीच अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। शुक्रवार को आरा-बक्सर स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के मेन्टेनेंश संबंधी कार्य चल रहा था। यह कार्य दोपहर 11.45 बजे से लेकर 14.45 बजे तक चला। जिसके चलते डाउन लाइन पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इस दौरान डाउन में 2304 पूर्वा एक्सप्रेस, 2741 डाउन गोवा-पटना एक्सप्रेस, 2336 डाउन दादर-भागलपुर,3258 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस, 3134 डाउन अपर इंडिया, 2402 डाउन मगध एक्सप्रेस, 4004 डाउन न्यू फरक्का, 63220 डाउन रघुनाथपुर-पटनापैसेंजर, 63264 ईएमयू पैसेंजर तथा 512 डाउन पैसेंजर ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी। जिसके चलते उसमें सवार यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी 20 दिसम्बर तक झेलनी पड़ेगी परेशानी : आरा-बक्सर रेल खंड के बीच मेन्टेनेंश संबंधी कार्य को लेकर अभी बीस दिसम्बर तक यात्रियों को प्रतिदिन परेशानी झेलनी पड़ेगी। आरा रेलवे स्टेशन सूत्रों के अनुसार इस अवधी में अलग-अलग समयों में प्रतिदिन रेलवे ट्रैक पर मेन्टेनेंश संबंधी कार्य चलेगा। ऐसी स्थिति में ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ेगा।