Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैली से पहले नरेंद्र मोदी का स्लोगन लिखने पर बवाल, तीन गिरफ्तार

    By Pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 06:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पूर्व राजनीति गरमा गई है। स्थानीय थाना पुलिस ने नरेंद्र मोदी का स्लोगन लिखने के आरोपी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मामला शांत करवा दिया।

    Hero Image

    भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पूर्व राजनीति गरमा गई है। स्थानीय थाना पुलिस ने नरेंद्र मोदी का स्लोगन लिखने के आरोपी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    इसकी सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मामला शांत करवा दिया।भागलपुर में राजग की एक सितंबर को परिवर्तन रैली होने वाली है, जिसे नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डे की चारदीवारी को रंगने और उस पर स्लोगन के आरोप में तीन पेंटरों को मौके से पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार लिया। सबौर की अंचलाधिकारी मालती कुमारी के लिखित बयान पर तिलकामांझी थाने में संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

    गिरफ्तार पेंटरों में मुहम्मद गोल्डन, मुहम्मद नौशाद और मुहम्मद रियाज शामिल हैं। तीनों पटना के फुलवारी शरीफ मोहल्ले के रहने वाले हैं।

    हवाई अड्डे की दीवार पर पीएम मोदी के आगमन के पूर्व भाजपा नेताओं की ओर से भगवा रंग में चारदीवारी को रंगने के बाद उस पर कमल निशान के साथ अबकी बार, भाजपा सरकार का स्लोगन लिखवाया गया था।

    हवाई अड्डे से लाते समय तीनों फूट-फूट कर रोने लगे।

    उनका कहना था कि उन्हें तीन सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी पर दो दिन पूर्व पटना से लाया गया था। पटना के फुलवारी शरीफ निवासी पेटी कांट्रेक्टर मुहम्मद कासिम ने तीनों को भागलपुर भेजा था।