Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरपंच पति की दबंगई, महिला का सिर मूंडकर गले में पहनाई जूतों की माला

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 11:00 PM (IST)

    एक महिला पर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर सरपंच पति ने उसे पहले बुरी तरह पीटा फिर उसका सिर मूंडवाकर उसके गले में जूतों की माला पहना दी और पूरे गांव में घुमाने का आदेश दिया।

    सरपंच पति की दबंगई, महिला का सिर मूंडकर गले में पहनाई जूतों की माला

    भागलपुर [जेएनएन]। गोराडीह के भड़ोखर गांव में मंगलवार सुबह दबंगों ने एक महिला पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए उसे सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान उसकी पिटाई भी की गई और उसके गले में जूते की माला पहनाई गई। एेसा गांव की महिला सरपंच के पति की फरमान पर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    हालांकि इस दौरान महिला के तीन मासूम बच्चों ने दबंगों को रोकने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना ग्रामीणों ने गोराडीह थानाध्यक्ष को दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीडि़ता के पति दिल्ली में काम करता है।
    पिटाई के कारण पीडि़ता की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बावजूद उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया गया जिसके कारण वह अपने घर में ही कैद हो गई है। पीडि़ता ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के सामने यह घटना हुई, बावजूद किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। 
    सदर इंस्पेक्टर ऐनामुल्ला ने बताया मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। मैंने दिन के बारह बजे थानाध्यक्ष से बात की थी। मगर उन्होंने हमें इस मामले में कुछ नहीं बताया। मैं पता लगा रहा हूं।
    दूसरी ओर सारथडहरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय चौधरी उर्फ बुल्लन चौधरी ने बताया हमें सुबह सूचना मिली थी कि गांव में कोई लड़का- लड़की का मामला है, इसलिए मैंने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।
    हमने थानाध्यक्ष को भी फोन किया था। उनका फोन बंद आ रहा था, इसके बाद अपने भाई के माध्यम से उन्हें खबर दी थी। उस महिला के साथ जिसने भी ऐसी हरकत की है, यह अपराध है।