Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों को सताने लगी सुरक्षा की चिंता, बढ़ाई गश्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 03:00 AM (IST)

    - राजधानी एक्सप्रेस में लूट की घटना के बाद ट्रेनों में बढ़ाई गई गश्त - लूट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को चार माह में भेजा जेल जागरण संवाददाता,

    Hero Image
    रेल यात्रियों को सताने लगी सुरक्षा की चिंता, बढ़ाई गश्त

    भागलपुर। रेल की सुरक्षा को लेकर यात्रियों का विश्वास अब डगमगाने लगा है। एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम नहीं होने से भय का माहौल है। पैसेंजर ट्रेन में सुरक्षा का और भी बुरा हाल है। बोगी की संख्या के अनुसार पुलिस की गश्त कम होती है। जिसके कारण बदमाश आसानी से घटना को अंजाम दे रहे हैं। राजधानी की घटना के बाद यात्रियों के बीच रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। रेल के सफर में न सिर्फ लोगों की वेश कीमती सामान की चोरी हो रही है बल्कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर अपराध भी हो रहे हैं। जमालपुर-भागलपुर रेल खंड के बीच 10 दिन पूर्व कृषि महाविद्यालय की छात्रा के साथ सीट पर बैठने को लेकर छेड़छाड़ व मारपीट हुई थी। वहीं ट्रेन में यात्रियों को निशाना बनाने वाले बदमाशों के मनसूबे को रेल पुलिस ने नाकाम भी किया है। बीते चार माह में रेल पुलिस को पांच बड़ी सफलता भी मिली है। नाथनगर स्टेशन पर दो, सुल्तानगंज में एक, अकबरनगर में दो बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा था। बदमाशों ने यात्रियों को लूटने की योजना बनाई थी। पीरपैंती स्टेशन में जांच के दौरान एक हथियार बरामद किया गया, लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। बढ़ते अपराध के बीच रेलवे ने हाल के दिनों में सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाए है। इमरजेंसी स्थिति में मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर भी शुरू किया है। इसके बाद भी अपराध रेलवे के लिए चिंता की बात है। राजधानी एक्सप्रेस में घटना के उपरांत किऊल-साहेबगंज रेलखंड में निगरानी बढ़ा दी गई है। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए गश्त बढ़ाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें