Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल लौट रही बस सुपौल में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 11:24 PM (IST)

    अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल लौट रही एक बस सुपौल के पास पलट गई जिससे बस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बीस लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

    पटना [वेब डेस्क]। अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल लौट रही एक बस एनएच 57 पर सुपौल जिले के सरायगढ भपटियाही के निकट पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक बस में 70 लोग सवार थे और सभी अजमेर शरीफ दरगाह से चादरपोशी कर अपने घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में ही बस पलट गई और इस दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई। घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल बलिया दिग्घी थाना रायगंज जिला दिनाजपुर के बताये जा रहे हैं।