Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हंसडीहा-बारापलासी नई रेल लाइन का सीआरएस अगले माह

    By Edited By:
    Updated: Sun, 26 Jun 2016 02:34 AM (IST)

    भागलपुर। हंसडीहा-बारापलासी नई रेल लाइन का सीआरएस (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) अगले माह होग

    भागलपुर। हंसडीहा-बारापलासी नई रेल लाइन का सीआरएस (कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी) अगले माह होगा। पूर्व रेलवे के निर्माण विभाग ने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में सीआरएस कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग की ओर अगले एक-दो दिनों में मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। अगर मुख्य संरक्षा आयुक्त का समय जुलाई के प्रथम सप्ताह में नहीं मिला तो दूसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा। सितंबर में भागलपुर से दुमका के बीच सवारी गाड़ी के चलने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां यह बता दें कि नई रेल लाइन के करीब से हंसडीहा से चार किलोमीटर दूर हाईटेंशन तार के गुजरने के कारण सीआरएस नहीं हो पा रहा था। जबकि रेल लाइन बिछाने का काम फरवरी में ही पूरा कर लिया गया है। अब हाईटेंशन तार को ऊंचा करने का काम किया जा रहा है। तार ऊंचा करने के लिए टॉवर गाड़ने का काम अंतिम चरण है। इस माह के अंत तक कार्य पूरा हो जाने की संभावना है।

    मालूम हो कि मंदारहिल-रामपुरहाट नई रेल लाइन की अनुमति वित्तीय वर्ष 1995-96 मिली थी। 21 वर्ष बाद भी भागलपुर से दुमका के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है। मंदारहिल-हंसडीहा 24 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम 2013 में पूरा कर लिया गया और ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। रामपुरहाट से बारापलासी तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। पिछले वर्ष दुमका से बारापलासी के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया था। हंसडीहा-बारापलासी 27 किलोमीटर नई रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होते ही भागलपुर का सीधा संपर्क दुमका, रामपुरहाट से हो जाएगा।