Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए बिहार की जुगाड़ तकनीक का कमाल, बना डाली यह वाटर एंबुलेंस

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 11:12 PM (IST)

    भागलपुर स्थित बाढ़ पीडि़त इस्लामपुर पंचायत के ग्रामीणों ने अनाखा वाटर एंबुलेंस बनाया है। इसके सहारे उन्होंने कइयों की जिंदगी बचाई है। इलाके में इसकी चर्चा है।

    पटना [वेब डेस्क]। कभी-कभी कठिन परिस्थितियां सृजन का आधार बनती हैं। ऐसा ही किया है बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल स्थित इस्माइलपुर पंचायत के ग्रामीणों ने। दुनिया से कटी यहां की बाढ़ग्रस्त आबादी ने मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए अनोखा 'वाटर एंबुलेंस' तैयार किया है। मेडिकल मानकों पर यह भले ही खरा नहीं उतरे, लेकिन जीवन की रक्षा करने में सहायक जरूर बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्माइलपुर को सांसद बुलो मंडल ने प्रधानमंत्री आदर्श पंचायत योजना में चुना। इसके बाद ग्रामीणों में विकास की आस जगी। लेकिन, न तो सांसद और न ही जिला प्रशासन की ओर से उनकी सुधि लेने की कोई पहल शुरू की गई। हालत यह है कि हर साल की तरह इस साल भी यह पंचायत बाढ़ के पानी से तबाह हो गई है।

    बाढ़ के साथ बीमारियां भी आईं, लेकिन पानी ने इस इलाके को दुनिया से काट दिया। अब बीमार को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया। लेकिन, लोगों ने हिम्मत नहीं हारी। बीते दिनों जब एक महिला व एक वृद्ध की तबियत अचानक ख़राब हो गई, तब ग्रामीणों ने दानों मरीजों को खाट पर लिटाया, फिर ट्यूब का सहारा लेकर नावनुमा आकार बनाया और उसके ऊपर खाट रखकर मरीज को लेकर नवगछिया अस्पताल निकल पड़े।

    ग्रामीण बताते हैं कि जुगाड़ का यह आइडिया काम कर गया। इसके बाद तो यह वाटर एंबुलेंस कइयों का जीवन बचाने में सहायत बन चुका है। इलाके में इसकी चर्चा है।