Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीजा से हुआ प्यार, महिला ने पति को फोन पर दिया तलाक

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 10:06 PM (IST)

    बिहार के खगडि़या में एक महिला को अपने जीजा से प्यार हो गया। इसके बाद महिला ने परदेस में रहे रहे अपने पति को फोन पर ही तलाक दे दिया।

    जीजा से हुआ प्यार, महिला ने पति को फोन पर दिया तलाक

    खगड़िया [जेएनएन]। देश में तीन तलाक पर इस वक्त केंद्र के हस्तक्षेप बाद अदालत में सुनवाई भी चल रही है। इस बीच मानसी की एक विवाहिता ने अपने जीजा के प्रेम में पड़कर परदेस में रह रहे पति को तीन तलाक दे दिया। इस घटना जितने भी लोगों ने सुना सब चकित रह गये। खास बात यह रही कि ग्राम कचहरी में सरपंच और पंचों के बीच ही उक्त विवाहिता ने मोबाइल से शौहर को तलाक दे दिया। इसके बाद शौहर ने भी बीबी को तलाक देकर रस्म पूरा कर लिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसी प्रखंड के राजाजान निवासी जैनूल अपनी बीबी रोजीदा खातून के व्यवहार से क्षुब्ध थे। जैनूल इस वक्त परदेस में मजदूरी करता है और उसकी बीबी रोजीदा खातून घर-परिवार में रहती थी। शुक्रवार को परदेस में रह रहे जैनूल को ग्राम कचहरी में कार्यवाही के बीच मोबाइल से एक-दूसरे को तलाक देने का रस्म पूरा किया गया। इस दौरान ग्राम कचहरी में दोनों पक्ष के परिवार उपस्थित थे।

    ग्राम कचहरी के सरपंच की मानें तो जैनूल की बीबी रोजीदा खातून का अपने जीजा कुतुबपुर निवासी नसीर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोगों को जीजाजी के साथ रोजीदा को देखना नागवार गुजरता था। इसी स्थिति को देखकर जब परिवार वाले विरोध किए तो उक्त विवाहित अपने जीजाजी के साथ ही जीने-मरने की कसमें खाने लगी।

    ग्राम कचहरी में दोनों पक्ष के परिवार के सामने नसीर ने अपने साथ उसे रखने का वादा किया। जबकि नसीर पहले से ही शादीशुदा है। पहली बीबी से दो लड़का और दो लड़की भी उसे है। रोजीदा ने भी अपने जीजा के संग जीने-मरने की कसमें खाई।

    यह भी पढ़ें: शराब पीने के बाद थानों के मालखानों से पैसे गायब कर रहे बिहार के चूहे

    सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी दोनों पक्ष के सामने लिखित एकरारनामा बनाकर लड़की को नसीर के संग जाने की इजाजत दे दी। दोनों परिवार की सहमति से लड़की को नसीर के साथ जाने दिया गया।

    यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा: बिहार में कम उम्र के बच्चों से हत्याएं करा रहे गैंगस्टर