Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रखोगे स्वच्छता तो आएगी संपन्नता

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 09:50 PM (IST)

    भागलपुर। जागरण पहल एवं आरबी इंडिया के 'डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया' कार्यक्रम के तहत रविवार को

    भागलपुर। जागरण पहल एवं आरबी इंडिया के 'डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया' कार्यक्रम के तहत रविवार को नुक्कड़-नाटक का आयोजन कर जगदीशपुर प्रखंड के मोहिउद्दीनपुर, गौरीपुर एवं नाथनगर प्रखंड के कमलपुर और कजरैली गांव में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में शौचालय बनाकर उसका नियमित उपयोग करने, शौचालय को साफ रखने तथा भोजन से पहले एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोने आदि अच्छी आदतों को अपनाकर बीमारियों से बचने तथा स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया गया। गांवों में आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने शौचालय बनाने, उपयोग करने एवं स्वच्छता की बातों को अपनाने का भी संकल्प लिया। मोहिउद्दीनपुर ग्राम में फतेह अल्प सोसाइटी के समाजसेवी शबाना दाउद ने कहा नुक्कड़-नाटक की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम में बताई गई बातों का अवश्य अमल लाना चाहिए, क्योंकि शौचालय व साफ-सफाई सबों के लिए आवश्यक है। वहीं समाजसेवी इसरत बानो ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने का यह प्रभावी तरीका है और हम सबों को दिए गए संदेशों को अवश्य व्यवहार में लाना चाहिए। कार्यक्रम में आशा बीबी शबनम, वार्ड मेंबर नकी अहमद भी मौजूद थे। वहीं गौरीपुर ग्राम में भी नुक्कड़-नाटक और प्रोजेक्टर पर फिल्म दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी सेविका फौजिया तरन्नुम ने कलाकारों को धन्यवाद दिया एवं लोगों से अपील की कि हमें शौचालय जरूर बनवाकर नियमित उपयोग करना चाहिए। साथ ही साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए। मो नूर वार्ड सदस्य भी मौजूद थे। उधर, कमलपुर कजरैली में भी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। वहां वार्ड मेंबर कमल किशोर चौघरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोगों से शौचालय बनवाने तथा सफाई पर ध्यान देने की अपील की। सभी गांवों में नुक्कड़-नाटक कार्यक्रम के आयोजन में होम रेमेडी के कम्युनिटी मोबलाइजर बालकृष्ण पटेल, धनंजय कुमार, संतोष कुमार झा तथा जिला समन्वयक राजन सिंह ने सहयोग किया। वहीं सोमवार को नाथनगर प्रखंड के राजपुर, बेलखोरिया एवं जमींकित्ता एवं शाहकुंड प्रखंड के दरियापुर, दासपुर, गोबराईं और चांदपुर गांव में नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें