बिहार: होली में पुलिस वालों ने टकराया जाम, शराब पीते VIDEO वायरल
होली के दिन अररिया में पुलिस वाले जाम टकराते दिखे। शराबबंदी में खाकी वर्दी की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर है।
भागलपुर [जेएनएन]। यह बिहार की 'ड्राइ होली' का कंट्रास्ट है। जिसपर शराबबंदी लागू कराने की जिम्मेदारी है, वही जाम से जाम टकराता मिला। अररिया पुलिस केन्द्र में होली मिलन समारोह के दौरान तीन पुलिसकर्मियों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया है। इसमें वे लोग खुलेआम शराब पीते दिख रहे हैं। वीडियो में एक्शन के साथ वहां मौजूद लोगों को बधाई भी दी जा रही है।
अररिया पुलिस का यह वायरल वीडियो कई वाट्सएप एवं अन्य सोशल साइट्स पर घूम रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अररिया पुलिस अब इस मामले में यह कहकर कन्नी काट रही है कि पुलिस के जवान कोल्ड ड्रिंक्स पी रहे थे। लेकिन, वीडियो में कैद 'पीने का अंदाज' कुछ और ही बयां कर रहा है। सच्चाई तो जांच के बाद सामने आयेगी ,लेकिन पुलिस जवानों के वीडियो के हर अंदाज कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
SEX RACKET: निखिल ने ऋषिकेश जाने के लिए पटना से मंगाई थी ऑडी कार
सवाल तो इस मामले में एसपी सुधीर कुमार पोरिका के बयान से भी खड़े हो रहे हैं। उनके अनुसार पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। एक तरफ वे इस मामले की जांच करा कार्रवाई की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जांच के पहले ही कहते हैं कि पुलिसकर्मी कोल्ड ड्रिेंक्स पी रहे थे।
कानपुर की तरह सुल्तानपुर में भी रेल ट्रैक उड़ाने वाले थे आतंकी, साजिश नकाम
इस मामले में डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि वीडियो को एसपी अररिया को भेजा गया है। इसकी जांच कराई जायेगी एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।