Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे के अलोकप्रिय फैसलों ने हर ओर बढ़ाई मुश्किलें

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 01:00 AM (IST)

    नवनीत मिश्र, भागलपुर : रेलवे के अलोकप्रिय फैसले ने हर ओर मुश्किलें बढ़ा दी है। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन की मान्यता बचाने के लिए मालदा रेल मंडल की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण स्तर पर टिकट के लिए उद्घोषणा कर यात्रियों से आग्रह किया जा रहा है। कई जगहों पर स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है। रेलवे की ओर से लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन सौ से अधिक लोगों पर जुर्माना किया जा रहा है। बावजूद इसके टिकटों की बिक्री में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। संपन्न घराने के लोग पांच व दस रुपये का टिकट नहीं कटाकर आराम से ट्रेन में बैठ रहे हैं। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े जाने जाने पर 265 रुपये जुर्माना भरने में दिक्कत इन्हें नहीं हो रही है। डीआरएम सहित कमर्शियल विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के लोगों से टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए यात्रियों पर दवाब बनाने का लगातार आग्रह कर रहे हैं। ठहराव की मांग करने वाले जनप्रतिनिधि फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद होगा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

    ट्रेन नंबर नाम स्टेशन

    13023 व 13024 गया-हावड़ा एक्स. मोल्लारपुर

    13023 व 13024 गया-हावड़ा एक्स. उरैन

    13241 व 13242 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी कोईली खुटाहा

    13241 व 13242 बांका-राजेंद्र नगर हाट पुरैनी

    13241 व 13242 बांका-राजेंद्र नगर धौनी

    13401 व 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी रामपुर हॉल्ट

    13401 व 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी मसूदन

    13401 व 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी धनौरी

    13401 व 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी उरैन

    13401 व 13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी कल्याणपुर

    13133 व 13134 सियालदह-वाराणसी एक्स. दशरथपुर

    भागलपुर-बांका-मंदारहिल रेलखंड

    जुलाई माह में हुई टिकटों की बिक्री

    स्टेशन पैसेंजर ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन

    बांका 1238 667

    बाराहाट 2703 073

    हाट पुरैनी 3239 002

    धौनी 3506 033

    टेकानी 2614 000

    मंदारहिल 4670 000

    हंसडीहा 1574 000

    भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड

    एकचारी 7954 849

    घोघा 8317 855

    विक्रमशिला 2439 21

    मिर्जाचौकी 4878 3497

    भागलपुर-सुल्तानगंज रेलखंड

    नाथनगर 281 000

    अकबरनगर 10250 77

    टिकट नहीं कटने कारण यह भी

    भागलपुर-कहलगांव रेलखंड

    स्टेशन किराया

    कहलगांव 10

    एकचारी 10

    घोघा 10

    शिवनारायणपुर 10

    सबौर 05

    लैलख 05

    ममलखा 05

    भागलपुर-सुल्तानगंज रेलखंड

    सुल्तानगंज 10

    महेशी 10

    अकबरनगर 05

    मुरारपुर 05

    नाथनगर 05

    भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड

    पुनसिया 10

    पंजवारा 10

    बाराहाट 10

    हाट पुरैनी 05

    गोनूधाम 05

    कोइली खुटाहा 05

    (नोट : एक समान किराया रहने की स्थिति में कई ऐसे लोग हैं जो लंबी दूरी के स्टेशनों का टिकट कटाते हैं। उदाहरण के लिए लैलख जाने वाले कहलगांव का टिकट कटाते हैं और लैलख में उतरते हैं, ताकि विशेष परिस्थिति में अगले स्टेशन पर उतरने के बाद जुर्माना न भरना पड़े)

    कोट..

    ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है, लेकिन उस अनुपात में टिकट की बिक्री नहीं हो रही है। स्टेशनों की आमदनी नहीं बढ़ी को एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बंद तो होगा ही, साथ ही स्टेशनों की मान्यता भी समाप्त हो जाएगी। रेल मंत्रालय सारी जानकारी ऑनलाइन देख रही है। टिकट की बिक्री बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों के लोगों से कहा गया है।

    राजेश अर्गल, डीआरएम, मालदा रेल मंडल