Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नच बलिए का विजेता बनने के लिए गुरमीत को वोट की दरकार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 Jan 2014 01:43 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    शिक्षा संवाददाता, भागलपुर : स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो नच बलिए का विजेता बनने के लिए भागलपुर के लाल गुरमीत चौधरी को आपके वोट की दरकार है। इसे लेकर गुरमीत ने शनिवार को दूरभाष पर दैनिक जागरण से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे भागलपुर जिले के जयरामपुर नवगछिया के रहने वाले हैं। बिहार के लोगों के आर्शीवाद से ही वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। नच बलिए के शिखर पर पहुंचाने के लिए जिले के लोग अपनी मोबाइल से टॉल फ्री नंबर 18001202309 पर डायल कर वोटिंग करें। गुरमीत चौधरी के पिता सीताराम चौधरी ने बताया गुरमीत को वोट करने के लिए वोटिंग लाइन शनिवार रात नौ बजे से सोमवार नौ बजे तक खुली रहेगी। गुरमीत के मित्र शेखर झा ने बताया कि गुरमीत को भागलपुर के लोगों के विशेष आर्शीवाद की जरूरत है। इसलिए अधिक से अधिक लोग उन्हें वोट कर विजेता बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि स्टार प्लस पर प्रसारित शो नच बलिए में गुरमीत अपनी पत्‍‌नी के साथ नृत्य व अभिनय का बेहतरीन मुजाहिरा पेश कर रहा है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण वह कई बार शो की जज शिल्पा शेट्टी, साजिद खान और टेंरेंस लुईस से शाबाशी बटोर चुका है।

    इससे पूर्व गुरमीत ने कलर्स चैनल के रियलिटी शो झलक दिखला जा का खिताब भी जीता था। एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित रामायण में वह राम की भूमिका भी निभा चुका है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर