Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन नहीं 'महाप्रलय', अपने बूते लड़ूंगा चुनाव : मांझी

    By pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 07:35 PM (IST)

    जनता दल परिवार का महागठबंधन नहीं, 'महाप्रलय' हुआ है। जनता इनकी हकीकत जान चुकी है। विधानसभा चुनाव में हिंदूस्तान अवाम मोर्चा अपने बूते चुनाव लड़ेगा।

    बेगूसराय। जनता दल परिवार का महागठबंधन नहीं, 'महाप्रलय' हुआ है। जनता इनकी हकीकत जान चुकी है। विधानसभा चुनाव में हिंदूस्तान अवाम मोर्चा अपने बूते चुनाव लड़ेगा। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बेगूसराय के जीडी कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद समारोह में कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री थे तो जनकल्याण से जुड़े 34 महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमें शिक्षकों का वेतनमान, किसानों को मुफ्त बिजली सहित अन्य निर्णय थे। परंतु आनन- फानन मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना तभी साकार होगा जब हम जात-पात से ऊपर उठ जाएंगे। मौके पर मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मकसद जनता के साथ राजनीति करने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

    पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने की बात कही। समारोह को बेगूसराय विधायक सुरेंद्र मेहता व बखरी विधायक रामानंद राम ने भी संबोधित किया।