Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्हैया की जमानत पर छात्रों ने निकाला विजय जुलूस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 08:10 PM (IST)

    बेगूसराय सदर : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की खबर से जहां जिलेवासियो

    बेगूसराय सदर : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की खबर से जहां जिलेवासियों में खुशी की लहर है तो वहीं उसकी रिहाई के लिए निरंतर आंदोलनरत छात्र संगठनों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। गुरुवार को विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा कन्हैया की रिहाई की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया। छात्रों का जुलूस पटेल चौक स्थित सीपीआई कार्यालय कार्यानंद भवन से निकल कर, पटेल चौक, मेन मार्केट, हीरालाल चौक, थाना चौक, सदर अस्पताल चौक, नगर निगम चौक, नवाब चौक होते हुए कैंटीन चौक पहुंचा। सभा की अध्यक्षता लनामिवि अध्यक्ष रूपक कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि फर्जी देशभक्ति की राग अलापने वालों का चेहरा एक बार फिर से बेनकाब हो गया है। आतंकवादियों के सरगना से गलवाही करने वाले लोग कन्हैया के ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा रहे हैं। आजादी के आंदोलन में कन्हैया के ही छात्र संगठन एआइएसएफ ने अपना खून बहाया था। दूसरी ओर अंग्रेजों का तलवा चाटने वाले आज देशभक्ति का पाठ उसी छात्र संगठन को पढ़ा रहे हैं। भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं हो सकता। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करने वाला किस मुंह से देशभक्ति की बात करता हैं। आइसा के अध्यक्ष अभिषेक एवं वतन कुमार ने कहा कि हमारा संगठन घर-घर जाकर भाजपा का पोल खोलेगा। जुलूस में नगर अध्यक्ष सजग कुमार, किशोर कुमार, अमरेश, इकबाल, कृष्ण, शाहरुख, अविनाश, शंभू देवा, सदरे अआम, इंतखाब, तनवीर, अभिषेक, राहुल, गौरव, अहमद आदि शामिल थे। सभा को एटक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना, विष्णुदेव ¨सह, प्रहलाद ¨सह आदि ने भी संबोधित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner