डीएमयू परिचालन के लिए ट्रायल में चलाई गई गाड़ी
समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर पूर्णिया कोर्ट तक के लिए डीएमयू ट्रेन का परिचालन किए जाने के लिए ट्रायल के लिए गाड़ी चलाई गई।
बेगूसराय। समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर पूर्णिया कोर्ट तक के लिए डीएमयू ट्रेन का परिचालन किए जाने के लिए मंगलवार को ट्रायल के लिए गाड़ी चलाई गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. श्री कृष्ण ¨सह नगर गढ़पुरा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एसपी ¨सह ने बताया कि समस्तीपुर से पूर्णिया कोर्ट तक के लिए डीएमयू सेवा शुरू किए जाने के लिए मंगलवार को ट्रायल किया गया। इसके लिए रेल मंडल समस्तीपुर से ट्रेन का नंबर व निर्धारित समय की सूची भी स्टेशन को उपलब्ध करा दी गई है। बताया गया कि 05572 डाउन यहां 7.09 मिनट में गढ़पुरा पहुंचेगी तथा एक मिनट स्टॉपेज के बाद यहां से रवाना होगी। जबकि 05571 अप पूर्णिया कोर्ट से चलकर गढ़पुरा 17.42 मिनट में पहुंचेगी तथा एक मिनट स्टॉपेज बाद यहां से प्रस्थान कर जाएगी। ट्रायल में यह ट्रेन समस्तीपुर से चलकर गढ़पुरा 7.38 बजे पहुंची तथा एक मिनट स्टॉपेज के बाद यहां से रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक ने यह भी बताया कि डीएमयू रूट के किसी भी हाल्ट पर नहीं रुकेगी। ट्रेन के परिचालन से क्षेत्र के लोग काफी लाभान्वित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।