Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय टीम ने किया कुल्हड़िया का दौरा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 15 Feb 2013 10:17 PM (IST)

    निज प्रतिनिधि, अमरपुर (बांका) : केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र के बैजूडीह पंचायत के कुल्हड़िया गांव का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने गांव के 30 किसानों से केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की विंदुवार जानकारी ली। स्वयं सेवी संस्था जीपी सिन्हा सेंटर फोर आपदा प्रबंधन ग्रामीण विकास के टीम लीडर सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि मिशन के तहत किसानों को खाद, बीज, जिंक सहित अन्य सामग्रियों पर मिलने वाली अनुदान की जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि वर्ष 07-08 से वर्ष 11-12 तक इस योजना के तहत किसानों को मिले लाभ का मुल्यांकन किया गया। किसानों को इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। योजना के लाभार्थी किसानों के अलावा बटाई दार किसानों को सीधे इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की योजना है। इसके लिए सरकार इस दिशा में प्रयासरत है। श्रीविधि से किए गए गेहूं की खेती को देख उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इस मौके पर तकनीकी सहायक नरेश चौधरी, संजय कुमार, जिला कृषि परामर्शी राजीव प्रसाद सिंह, तकनीकी सहायक एके श्रीवास्तव, अनिल कुमार मिश्र, जटाधर सिंह, बीएओ रामशय मंडल, एसएमएस प्रवीण पांडेय, अनिल कुमार, राज कुमार पंडित, डॉ. सुनिल, अशोक कुमार, रमेश तिवारी, अमित मलानी, किसान सलाहकार विरेन्द्र कुमार, जयराम चौधरी, निकेत कुमार, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर