जेया कादरी बने खानकाह के बारहवें गद्दीनषी
औरंगाबाद । पुराना शहर स्थित खानकाह कादरीया आब्दालिया सुलेमानिया के 12वें गद्दीनशी के पद पर ...और पढ़ें

औरंगाबाद । पुराना शहर स्थित खानकाह कादरीया आब्दालिया सुलेमानिया के 12वें गद्दीनशी के पद पर हजरत सैयद शाह वली उल्लाह अहमद जेया कादरी की ताजपोशी बुधवार को की गयी। ग्यारहवें गद्दीनशी सैयद शाह सज्जाद अहमद कादरी के उर्स चहल्लुम के अवसर पर यह ताजपोशी हुई। ताजपोशी के बाद जदयू नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने गद्दीनशीं को गले लग सम्मान किया। अध्यक्षता करते हुए सैयद शाह मोख्तार अहमद कादरी ने सबसे पहले उन्हे पगड़ी भेट करते हुए शुभकामना दी। इसमें खानकाह मोनमया भीतनघाट पटना के गद्दीनशी सैयद शाह समीमुद्दीन साहब, खानकाह मुनमया अबुल उलाईया, गया के सैयद शाह अख्तर उदीन, खानकहा कादरीया मोहम्मदिया अमझर शरीफ के गद्दीनशी शरफुदीन नैयर कादरी, खानकाह शमशिया अरवल के सैयद शाह कैसर शमशी, खानकाह कादरीया अब्दालिया ने पगड़ी भेट की। राज्य अतिपिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, जदयू नेता जीतेंद्र नारायण सिंह, विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी, मिनहाज नकीब ने बधाई दी। कहा गया कि इस ताजपोशी से खानकाह का विकास तेजी से होगा।
जो गुजर गए11 गद्दीनशीं 1. हजरत सैय्यद शाह हसनउल्लाह कादरी। 2. गुलाम मुस्तफा कादरी, 3. गुलाम मुर्तुजा कादरी, 4. अब्दुल रज्जाक कादरी, 5. अमीन अहमद कादरी, 6. गुलाम नजफ कादरी 7. हसन अहमद कादरी, 8. अनीस अहमद कादरी, 9. रशीद अहमद कादरी, 10. हम्माद अहमद कादरी एवं 11. सज्जाद अहमद कादरी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।