Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में टाइम बम की अफवाह से घंटों रहा दहशत का माहौल, पढ़ें...

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 04 Aug 2015 10:04 PM (IST)

    औरंगाबाद के देव-केताकी पथ में उत्‍तर कोयला नहर पर बने पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज आने से लोग दहशत में पड़ गए। आशंका व्‍यक्‍त की गई कि भाकपा माओवादी नक्‍सलियों ने पुल में टाइम बम लगा दिया है। बाद में यह बात अफवाह निकली।

    औरंगाबाद। देव-केताकी पथ में उत्तर कोयला नहर पर बने पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज आने से लोग दहशत में पड़ गए। आशंका व्यक्त की गई कि भाकपा माओवादी नक्सलियों ने पुल में टाइम बम लगा दिया है। बाद में यह बात अफवाह निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच वर्ष पहले नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर पर बने पुल को बम लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। आज एक बार फिर जब इसी पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज आई, ताे लाेग दहशत में पड़ गए। पुल केे नीचे से टिक-टिक की आवाज और एक तार देखकर लगा कि यह बम है।

    पुलिस ने भी एहतियातन पुल से होकर आवागमन अंद कर दिया। बम डिफ्यूज करने के लिए रोहतास जिले के डेहरी से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। जांच के दौरान पता चला कि यह बम नहीं, बल्कि कपड़े में लिपटा टेबल क्लॉक था।

    एसपी राजेश भारती ने बताया कि किसी ने शरारत से घड़ी को पुल के नीच प्लांट कर उससेे तार निकाल दिया था।