Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरंगाबाद में CRPF ने मार गिराए छह नक्‍सली, सर्च अॉपरेशन जारी

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2016 11:38 AM (IST)

    औरंगाबाद के देव स्थित जंगली इलाके में शुक्रवार को सीआरपीएफ व पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ शुनिवार सुबह तक जारी रही। इसमें छह नक्‍सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, दो रायफल और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।

    औरंगाबाद। देव स्थित जंगली इलाके में शुक्रवार को सीआरपीएफ व पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ शुनिवार सुबह तक जारी रही। इसमें छह नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, दो रायफल और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह छठे नक्सली का शव बरामद किया गया। इसके बाद कांबिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस के जवान पूरे जंगल में नक्सलियों को ढूंढ रहे हैं। पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।

    घटनास्थल पर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में जिला पुलिस व सीआरपीएफ की कई कंपनियां पहुंच चुकी हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। इस घटना में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के एक हेड कांस्टेबल नागेन्द्र कुमार को भी कंधे में गोली लगी है।

    जिला के देव स्थित जंगली इलाके में शुक्रवार की रात सीआरपीएफ व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलो ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि बाण गोरइया जंगल में नक्सलियों की भारी जमघट लगी है। वहां नक्सलियों की बैठक होने वाली थी। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय थाना पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

    दोनों तरफ से लगभग दो घंटे तक चली मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। मुठेभड़ के दौरान दोनों तरफ से लगभग दो हजार राउंड गोलीबारी हुई।