Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनवमी जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Mar 2015 04:54 PM (IST)

    जेएनएन, औरंगाबाद : रामनवमी को लेकर थानों में बैठक का दौर जारी है। बुधवार को रफीगंज एवं जम्होर थान

    जेएनएन, औरंगाबाद :

    रामनवमी को लेकर थानों में बैठक का दौर जारी है। बुधवार को रफीगंज एवं जम्होर थाना परिसर में बैठक की गई। रफीगंज में अध्यक्षता बीडीओ लोकप्रकाश एवं संचालन थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी जुलूस के लिए काजीचक, मोहम्मदपुर, कझपा, जाखिम, कपूर बिगहा, गोरडिहा, भल्लु खैरा, सलेमपुर, मालीपुर, चंद्रहेटा, महाराजगंज, बौर के लिए पूर्व से लाइसेंस प्राप्त है। 13 जगहों में से 8 जगहों के लिए लाइसेंस नवीकरण के लिए प्राप्त हुआ है। कहा कि शेष लाइसेंस के लिए आवेदन शीघ्र जमा करें। सीओ अनिल कुमार, उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, महाजु खां, मो. कासिम, रणविजय यादव, बंगाली साव, अनुग्रह यादव, डा. हारुण रसीद, रामतवक्या शर्मा, डा. नुरुल इस्लाम उपस्थित रहे। उधर जम्होर थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुरेंद्र रविदास की अध्यक्षता में की गई। थानाध्यक्ष ने सभी से सहयोग करने की अपील की। कहा कि रामनवमी के दिन चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, पंसस देवेंद्र सिंह, सोमारु पासवान, सुरेश यादव, सुरेंद्र गुप्ता, नेहाल अहमद उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें