फल वितरण करने को लगी होड़
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : छठ पर फल वितरण करने को लेकर भीड़ रही। शहर में कई जगहों पर फल का वितरण
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :
छठ पर फल वितरण करने को लेकर भीड़ रही। शहर में कई जगहों पर फल का वितरण किया गया। युवा कांग्रेस नेताओं ने जामा मस्जिद के पास स्टाल लगाकर फल का वितरण किया। मीडिया प्रभारी मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में वितरण किया गया। सल्लू ने बताया कि प्रदेश प्रवक्ता पोईवा गाव निवासी राकेश कुमार उर्फ पप्पू के सौजन्य से फल का वितरण किया गया है। अनवर जाफरी, अभिजीत सिंह, रमाकात पाण्डेय, एजाज अख्तर, मुन्ना खान, कृष्णा उर्फ बब्लू गुप्ता, राहुल कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार, धनंजय कुमार उपस्थित थे। मां मुडेश्वरी ग्रूप के द्वारा महाराजगंज रोड में फल का वितरण किया गया। कंपनी के निदेशक गोपालशरण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अयोध्या प्रसाद ने फल वितरण किया। कहा कि व्रतियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। शहर के कई और जगहों पर भी फल का वितरण किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।