Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शन दिहीं न अपार ए छठी मइया..

    By Edited By:
    Updated: Thu, 30 Oct 2014 07:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : चार दिनों तक सूर्य नगरी देव छठ गीतों से गुंजायमान रहा। महिला व्रतियों

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

    चार दिनों तक सूर्य नगरी देव छठ गीतों से गुंजायमान रहा। महिला व्रतियों ने छठ गीत गाकर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य समर्पित किया। दर्शन दिहीं न अपार ए छठी मइया, सुन ली अरजिया हमार। मरबो रे सुगवा धनुष से, सुग्गा गिरे मुरझाए एवं महिमा बा अपरंपार हे छठी मइया गीत गाकर भगवान सूर्य को याद किया। देव में सभी जगहों पर छठ गीत से वातावरण भक्तिमय रहा। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालु प्रसाद बनाने में लग गए। आटा गूंथकर ठेकुआ बनाया और फलों से अ‌र्घ्य दिया। देव में छठ की छटा निराली दिखी। शाम में तीन बजे से ही श्रद्धालु अ‌र्घ्य देने लगे। सूर्यकुंड तालाब के पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसआइएस के गार्ड की तैनाती की गई थी। भीड़ के आगे सभी विवश दिखे। व्रतियों के मनोरंजन के लिए कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा गायक अजीत कुमार अकेला एवं वंदना सिन्हा का सांस्कृतिक कार्यक्रम घोषित किया गया था परंतु भीड़ के कारण कार्यक्रम नहीं हो सका। प्रशासन को कार्यक्रम न करने का निर्णय लेना पड़ा। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, डीएम नवीनचंद्र झा, एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीओ भीम प्रसाद एवं अन्य अधिकारी मेला की निगरानी करते दिखे। बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ ललन प्रसाद, देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें