मछुआरे की हत्या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने मार डाला
रानीगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना पंचायत गोढ़ी टोला में सोमवार को मछुआरे की हत्या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। गुस्साए लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल भी फंूक दी।
अररिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना पंचायत गोढ़ी टोला में सोमवार को मछुआरे की हत्या कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। गुस्साए लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल भी फंूक दी। सूचना मिलते ही एएसपी राजीव रंजन कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7.30 बजे बरबन्ना दीवान टोला का प्रभंजन सिंह गोढ़ी टोला स्थित हरदेव मुखिया (35) के घर पहुंचा। उनके बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हो गई, जिसके बाद प्रभंजन ने मुखिया के सिर में गोली मार दी। परिजन मुखिया को तत्काल रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे अररिया रेफर कर दिया। हालांकि रास्ते में ही मुखिया ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद प्रभंजन फरार होने की फिराक में था, लेकिन वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसके पास से असलहे छीन लिए और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार डाला। मछुआरा हरदेव मुखिया के बड़े भाई रामदेव ने बताया कि एक दिन पूर्व नदी में मछली मारने के दौरान प्रभंजन ने हरदेव से मछली मांगी थी। मांग पूरी नहीं करने पर प्रभंजन ने घर में घुसकर गोली मार दी। वहीं प्रभंजन के परिजन ने किसी दूसरे कारण से उसके घर जाने की बात कही है।
पुलिस का कहना है कि प्रभंजन आपराधिक चरित्र का रहा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।