Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम से ट्रेनों के समय सारणी में सुधार की मांग की

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 29 Oct 2017 07:09 PM (IST)

    अररिया। इंडो नेपाल आर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क

    डीआरएम से ट्रेनों के समय सारणी में सुधार की मांग की

    अररिया। इंडो नेपाल आर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार से जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर परिचालित होने वाली कुछ सवारी गाड़ियों के समय सारिणी में यथोचित सुधार की मांग की है। इस आशय की जानकारी देते हुए संस्था के बिहार संयोजक विनोद सरावगी ने बताया कि डीआरएम कटिहार को पत्र प्रेषित करते हुए सुबह 03 बजे जोगबनी से खुलने वाली 55756 का समय पूर्व की भांति 02:20 बजे करने की आवश्यकता जताई है। ताकि यहां के रेल यात्रियों को कटिहार से खुलने वाली 15713 पटना इंटरसिटी और 15719 सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने की सुविधा पहले की तरह प्राप्त हो सके। इसके अलावा ट्रेन संख्या 55739 और 55740 में पहले से चल रही 11 डिब्बे के सामान्य कोच वाली ट्रेन को वर्तमान में 7 डिब्बों वाली डीएमयू में बदल दिया गया है। फलस्वरूप कम डिब्बे के कारण ट्रेन में यात्री इस ट्रेन में काफी भीड़ रहती हैं और कई बार तो अधिक भीड़ के चलते वे स्टेशनों पर उतर भी नहीं पाते हैं। दूसरी ओर इस आपाधापी में पॉकेटमारी और सामानों का गायब होना भी आम बात हो गई है। अत: इस ट्रेन को पहले की तरह 11 डिब्बों की सामान्य रेक में ही चलाने की मांग की गई है। उसी तरह संस्था के द्वारा 55742 पूर्व में जोगबनी से 18:30 में खुलकर 21:15 में कटिहार पंहुचती थी, जो 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस के अलावा अन्य ट्रेनों का भी मेल देती थी। लेकिन अब इस ट्रेन का समय बदल कर 19:30 कर दिया गया है, जो कटिहार 22:50 में पहुंचती है और यह किसी भी तरह यात्रियों के लिए उपयोगी नहीं है। संस्था ने इस ट्रेन का समय भी जोगबनी से पुन: 18:30 बजे करने की मांग डीआरएम से की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें