Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस के कटिहार में ठहराव से यात्रियों में हर्ष

    By Edited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2016 07:36 PM (IST)

    अररिया। रेलवे द्वारा सुदूर पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से आनंद बिहार टर्मिनल

    अररिया। रेलवे द्वारा सुदूर पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से आनंद बिहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच चलनेवाली साप्ताहिक त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14019-20 के कटिहार में वाणिज्यिक ठहराव की घोषणा से सीमावर्ती रेल यात्रियों में हर्ष है। अब उन्हें कटिहार से दिल्ली जाने आने के लिए राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के अलावा एक वैकल्पिक सुपर फास्ट ट्रेन की भी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही त्रिपुरा तथा पूर्वोत्तर राज्यों की रेल यात्रा भी सुलभ हो जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि रेलवे के नक्शे में अगरतला के जुड़ने के बाद त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस का वाया कटिहार परिचालन तो आरंभ हुआ, लेकिन कटिहार में इसका वाणिज्यिक ठहराव नहीं देकर केवल तकनीकी ठहराव दिया गया था। इसके तहत ट्रेन के लोको पायलट, गार्ड, टिकट निरीक्षक आदि की बदली तो होती है, ¨कतु यात्रियों को इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए आरक्षण या यात्रा टिकट जारी नहीं किया जाता था। कई रेल यात्री संगठनों ने कटिहार जैसे एक महत्वपूर्ण स्टेशन पर त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस के कॉमर्शियल स्टॉपेज नहीं दिए जाने के निर्णय के विरोध में आवाज उठायी थी।

    बिहार डेली पैसेंजर एसोसियेशन के सचिव मदन लाल मंडल, जेडआरयुसीसी सदस्य राम निवास शर्मा, रेलवे कंप्यूटर्स फोरम के बच्छराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑरगेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के बिनोद सरावगी, फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य गोपाल कृष्ण सोनु आदि ने इस संदर्भ में एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक व मुख्य परिचालन प्रबंधक से लगातार पत्राचार भी किया था। अब कटिहार में इस ट्रेन का कॉमर्सियल ठहराव आरंभ होने से यात्रियों के साथ साथ इन संगठनों ने भी खुशियां व्यक्त की है।