रेल सेवा बाधित करने वालों पर होगी कार्रवाई: सहायक सुरक्षा आयुक्त
अररिया। ट्रेन बाधित सुरक्षा के ख्याल फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे सहायक सुरक्षा आयुक्त रा
अररिया। रेल सेवा बाधित किए जाने की सूचना पर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे सहायक सुरक्षा आयुक्त राज किशोर राय ने कहा कि रेलवे को निशाना बना कर यातायात बाधित करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी के आदेश पर फिलहाल ट्रेन के परिचालन को अवरुद्ध किया गया है।
बताते चलें कि जोगबनी जा रही सवारी गाड़ी (55735 )को पटेल चौक के समीप घंटों जाम कर आंदोलनकारियों द्वारा रोक दिया गया। इस कारण यात्रियों को ट्रेन छोड़ पैदल ही चलना पड़ा जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई। इधर, सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।