Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारबिसगंज कटिहार रेल खंड पर नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए यात्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Sep 2017 11:16 PM (IST)

    अररिया। फारबिसगंज कटिहार रेल खंड मे दो रेल यात्री नशा खुरानी गिरोह का शिकार होकर बेहोशी की अवस्था म

    फारबिसगंज कटिहार रेल खंड पर नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए यात्री

    अररिया। फारबिसगंज कटिहार रेल खंड मे दो रेल यात्री नशा खुरानी गिरोह का शिकार होकर बेहोशी की अवस्था में फारबिसगंज स्टेशन पर मिला। जहां उसे जीआरपी पुलिस ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया । बताते चलें कि कटिहार से फारबिसगंज आ रही यात्री ट्रेन संख्या 55733 में नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुई दो यात्रियों को उक्त ट्रेन को स्काउट कर चल रहे जीआरपी के पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अचेतावस्था में फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उतारा। जीआरपी के सअनि विनोद कुमार, जवान राम लाल यादव, फागु पासवान, विक्की कुमार, पंकज कुमार एवं आरपीएफ प्रभारी नवीन कुमार ने नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए उक्त दोनों यात्रियों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों यात्री का इलाज जारी है। जहां चिकित्सक डॉ. नंद लाल दास ने बताया की एक यात्री को तो होश आया मगर एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों पोठिया के हैं निवासी

    जीआरपी पुलिस ने बताया कि जब उक्त दोनों यात्री को ट्रेन से उतारा गया तो उसके पैकेट से मिले आधार कार्ड सहित अन्य कागजातों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई ट्रेन में नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए यात्रियों में फारबिसगंज के गोगी पोठिया वार्ड पांच निवासी मो. शाहिद, पिता मो. ताहिर मियां एवं गोगी पोठिया वार्ड 06 निवासी मो. नासिर, पिता बज्जो मियां शामिल हैं।

    कैसे हुई घटना

    इलाज के दौरान हल्का होश में आए पीड़ित यात्री मो. शाहिद ने बताया कि वे एवं मो. नासिर अमृतसर में रंगरोगन का काम करते हैं। बताया कि वे दोनों अमृतसर से जनसेवा एक्सप्रेस से शनिवार को कटिहार रात्रि लगभग 8 बजे पहुंचे और रात्रि लगभग तीन बजे कटिहार से फारबिसगंज आने वाली यात्री ट्रेन पर घर आने के लिए बैठे । इस दौरान दोनों ने चाय पी इसके बाद उनके साथ क्या हुआ कुछ भी मालूम नहीं। बताया कि नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उन दोनों को नशा का शिकार बनाकर उनका बैग जिसमें कीमती कपड़ा, दो मोबाइल और अन्य सामान लेकर भाग गया। बताया कि जब उसे होश आया तो वे अपने को अस्पताल में पाया। इधर नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए दोनों युवक के परिजन को जब जीआरपी ने घटना की जानकारी दी तो दोनों युवक के पिता व रिशेतदार अस्पताल पहुंचकर सुधि ली।

    क्या कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष

    इस संदर्भ में पूछे जाने पर राजकीय रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अभी नशा खुरानी गिरोह के शिकार हुए दोनों यात्रियों का इलाज जारी है। पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।