Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 साल की इस कंपनी ने लॉन्च कर दी ऐसी बाइक्स, देखने के लिये उमड़ी लोगों की भीड़

    By ankit.dubeyEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 09:28 AM (IST)

    स्कूटर सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुकी पियाजियो ग्रुप की कंपनी मोटो गुज़ी ने अब बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुये दो खास बाइक्स को पेश किया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई: स्कूटर सेगमेंट में अपनी पहचान बना चुकी पियाजियो ग्रुप की कंपनी मोटो गुज़ी ने अब बाइक लवर्स को ध्यान में रखते हुये दो खास बाइक्स को पेश किया है। मोटो गुज़ी ने अपनी दो क्रूज़र बाइक्स वी9 और एमजीएक्स-21 को भारतीय बाज़ार में उतारा है। गौरतलब हो इससे पहले पियाजियो ने अपनी 70वीं सालगिरह के मौके पर वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन स्कूटर पेश किया था। जिसकी कीमत 9.40 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटो गुज़ी की यह दोनों बाइक्स कुछ ही राज्यों में उपलब्ध है। यह बाइक्स मोटोप्लेक्स ग्रुप्स के शोरूम पूने, चेन्नई, कोची और हैदराबाद में ही उपलब्ध होगी। पियाजियो मोटो गुज़ी वी9 बाइक दो वर्जन रोमर और बॉब्बर में उपलब्ध होगी। दोनों बाइक्स अपनी स्टाइल और अपील से पहचानी जायेंगी। दोनों ही क्रूज़र बाइक्स है जो चालक को लंबी दूरी के सफर के लिये आरामदायक फील देती हैं। V9 इटैलियन बाइक मेकर्स की भारत में सबसे सस्ती बाइक होगी। इस बाइक को ट्रैडिशनल डिजाइन दिया गया है। मोटो गुज़ी की बाइक्स और उनकी कीमतें:-

    वी9 बॉब्बर और रोमर

    • पियाजियो मोजो गुज़ी वी9 बॉब्बर और रोमर में 850cc ट्विन सिलिंड्रिकल यूरो इंजन लगाया गया है, जो 61 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है।
    • फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीस, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इंमोबिलाइज़र सिक्योरिटी सिस्टम और यूएसबी पोर्ट लगा हुआ मिलेगा।
    Ex showroom price Roamer Bobber
    Pune Rs 13.60 Lacs Rs 13.60 Lacs
    Kochi/ Hyderabad/ Chennai Rs 13.99 Lacs Rs 13.99 Lacs

    इसे भी पढ़ें:- फॉक्सवैगन की नई छोटी कार 235 किलोमीटर की रफ़्तार से चलती है

    एमजीएक्स-21

    • एमजीएक्स -21 मोटो की फ्लैगशिप बाइक है। मोटो ने इसे फ्लाइंग फॉरट्रिस का टैग दिया है। इसके साथ भी टैंक पैनल, फ्रंट मडगार्ड, केस कवर्स को कार्बन फाइबर से बनाया गया है।
    • एमजीएक्स-21 के लुक में बैटमोबाइल का लुक भी शामिल किया गया है। इसमें एबीएस, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, राइड बाइ वायर एक्सेलेटर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मोजूद हैं।
    • इसमें 1400cc का इंजन लगा होगा जो 121nm का टॉर्क देगा।
    Ex showroom price MGX 21- Flying Fortress
    Pune Rs 27.78 Lacs
    Kochi/ Hyderabad/ Chennai Rs 28.58 Lacs
    इसे भी पढ़ें:- आखिर नैनो के प्रोजेक्ट को क्यों बंद कराना चाहते थे मिस्त्री?