Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 20 रूपये में इस लक्ज़री कार में घूमों, ऐसा ऑफर न देखा न सुना

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 12:15 AM (IST)

    Ola ये वो नाम है जो आज कम कीमत में मोबाइल एप के जरिए टैक्सी सर्विस उपलब्ध कराने सबसे अग्रणी कंपनी बन चुकी है।

    नई दिल्ली: Ola ये वो नाम है जो आज कम कीमत में मोबाइल एप के जरिए टैक्सीे सर्विस उपलब्ध कराने सबसे अग्रणी कंपनी बन चुकी है। और अब कंपनी एक ऐसी सर्विस लेकर आई है जो वाकई बेहतर कही जा सकती है जी हां अगर आप BMW खरीद नहीं सकते तो क्या हुआ इसकी सवारी आप जरूर कर पाएंगे क्योकि OLA लेकर आये है नई ‘ओला लक्सत‘ सर्विस, इस सर्विस में अब लक्जरी कारों को भी शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस एप के जरिये BMW, जगुआर, मर्सडीज, होंडा अकॉर्ड और टोयोटा फार्च्यूनर जैसे गाड़ियां बुक करा सकते हैं। इन कारों की सवारी आप केवल 20-22 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कर पाएंगे और कम से कम 5 किलोमीटर यानी 200 रुपये तक की राइड कस्टमर को लेनी होगी।

    BMW की ये गाड़ियां Ola के प्लेटफॉर्म पर दिल्ली, मुंबई और बेंग्लुरू में चलेंगी। बाद में दूसरे शहरों में भी मुहैया होंगी। मुंबई लोकेशन में एप खोलने पर उपभोक्ता को लक्स आइकन मिलेगा, जिसके जरिए लोग ओला लक्स राइड बुक कर सकेंगे। इस सेवा के तहत यूजर्स को ऑटो कनेक्ट वाई-फाई की सुविधा भी मिलती है।

    ओला के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश के अनुसार, लक्स केटेगरी को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लोग अपनी राइड को खास बना चाहते हैं। ओला की नज़र प्रीमियम ग्राहकों और ऑफिस रेंटल वाले बड़े corporate clients पर है। जिस तरह आप नार्मल कार बुक कराते है ठीक उसी प्रकार आप Ola एप के जरिये आसानी से इन लक्ज़री कार्स को बुक करा सकते हैं

    comedy show banner
    comedy show banner