Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निसान GT-R की बुकिंग हुई शुरू, जानिए पूरी खबर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 08:53 AM (IST)

    दिल्ली।बनी कालरा। निसान ने GT-R की बुकिंग शुरू कर दी है कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 25 लाख रुपए ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली।बनी कालरा। निसान ने GT-R की बुकिंग शुरू कर दी है कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 25 लाख रुपए रखी है भारत में इस कार को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे सीधे आयात करने के बाद बेचा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन की बात करें तो GT-R में 3.8 लीटर का V6 24 वाल्व ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। जो 570PS पॉवर और 637Nm टार्क देता है इसके आलावा इसमें 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन लगे है। यह आल व्हील ड्राइव से लैस है। यह कार इत्तनी पॉवरफुल है की महज 3 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है


    नई GT-R एक दम फ्रेश कलर्स में होगी, कार का इंटीरियर और एक्सटीरिएर में काफी फ्रेशनेस आप महसूस कर पाएंगे। कार कस्तूरा औरेंज, वाइब्रेंट रेड, पर्ल ब्लैक, स्ट्रॉम व्हाइट, डेटोना ब्लू, गन मैटालिक और अल्टीमेट सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगी।

    यूरोपियन मार्किट की ही तरह भारत में भी GT-R का प्रीमियम एडिशन उतारा जाएगा। नई GT-R का सीधा मुकाबला पोर्श 911 की GT-3 RS से होगा।

    इस साल फरवरी में लगे ऑटो एक्सपो 2016 में निसान ने नई GT-R को पेश किया था और तभी से इसके भारत में आने का इन्तजार होने लगा उसके बाद मार्च में हुए न्यूयॉर्क इंटरनेशल ऑटो शो में भी इस कार को पेश किया गया था।