Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिंदा में लॉन्च किया नया CNG मिनी जीतो ट्रक

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2016 05:40 PM (IST)

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मिनी पिक-अप ट्रक जीतो को अब CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है।

    नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पॉपुलर मिनी पिक-अप ट्रक जीतो को अब CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी का ज़ोर इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट की सुविधा देना है। जीतो CNG मिनी ट्रक सिर्फ इसके टॉप वेरिएंट में ही मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है इंजन डिटेल्स
    इंजन की बात करें तो जीतो CNG मिनी ट्रक क्लास लीडिंग पॉवर देने ने सक्षम है और यह 16 हार्स पॉवर और 38NM का टार्क देता है जोकि 1200 से 2000 rpm पर मिलता है। जीतो CNG मिनी ट्रक हैवी लोड (1 टन) सहने की ताकत रखता है। इसके 2500 mm का व्हील की मदद से कम्फर्ट बना रहता है। जीतो CNG मिनी ट्रक की माइलेज 33.2 km/kg है और इसका बेस्ट पेलोड 700 kg है।

    कॉम्पैक्ट साइज़ और ज्यादा जगह
    जीतो CNG मिनी ट्रक का साइज़ कॉम्पैक्ट है पर इसमें आपको जगह ज्यादा मिलेगी। देखा जाए तो महिंद्रा ने एक प्रैक्टिकल प्रोडक्ट बनाने की कोशिश की है। इसके अलावा यह बेहतर माइलेज के लिए भी फिट साबित होगा ऐसा कम्पनी का दावा है। इसके अलावा महिंद्रा इस गाड़ी पर 2 साल अथवा 40 हजार किलोमीटर की वारंटी दे रही है। लघु उद्योग करने वालों के लिए यह एक दम सही ऑप्शन साबित होगा।