हुंडई की कारें 3.72 लाख रूपए तक हुईं सस्ती
हुंडई ने अपनी कारों के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को गाड़ियों पर GST का लाभ देने की घोषणा की है और अपने सभी मॉडल्स पर 5.9 फीसदी तक कम किय ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। GST लागू होने के बाद जहां सभी कार कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों के दाम कम करना शुरू कर दिया है। वही इस रेस में अब हुंडई मोटर इंडिया भी आ चुकी है और कंपनी ने अपनी कारों के दाम घटा दिए हैं। कंपनी ने अपने ग्राहकों को गाड़ियों पर GST का लाभ देने की घोषणा की है और अपने सभी मॉडल्स पर 5.9 फीसदी तक कम किये हैं जोकि एक्स शोरूम दिल्ली में लागू होगी।

5.9 फीसदी तक की कटौती कंपनी के उन सभी मॉडल्स पर है जो भारत में बिकते हैं इनमें छोटी कार EON, आई 10, ग्रैंड आई 10, एक्सेंट, सेडान वरना, टूसों, क्रेटा, संता फे, एलेंट्रा और सोनाटा शामिल हैं। हुंडई देश कीदूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और साथ ही सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी भी है। भारत में अपनी स्टाइलिश और भरोसेमंद गाड़ियों के लिए यह कंपनी जानी जाती है।

आपको बता दें की भारत में हुंडई की नई कार वर्ना का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस कार को अलगे महीने (अगस्त) में लॉन्च किया जायेगा। हुंडई ने नई वर्ना के कैबिन की इमेज अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। नई वर्ना का सीधा मुकाबला मारूति सियाज़ और होंडा सिटी से होगा। आइये जानते हैं क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है नई वर्ना में

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।