Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरे वाह! घर में बनी है ये उड़ने वाली अनोखी बाइक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2016 12:24 PM (IST)

    अब तक आप बाइक सड़कों पर दौड़ाते है और ट्रैफिक के झंझट में फंस जाते है,लेकिन जल्द ही यह बीते जमाने की बात होने वाली है क्योंकि अब ऐसी बाइक आ गई है जो सड़कों पर नहीं बल्कि आसमान में उड़ती नजर आएंगी।

    अब तक आप बाइक सड़कों पर दौड़ाते है और ट्रैफिक के झंझट में फंस जाते है,लेकिन जल्द ही यह बीते जमाने की बात होने वाली है क्योंकि अब ऐसी बाइक आ गई है जो सड़कों पर नहीं बल्कि आसमान में उड़ती नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यूके के जाने-माने इवेंटर कॉलिन फर्ज ने एक ऐसी बाइक बनाई है जो आसमान में उड़ सकती है। कॉलिन फर्ज पेशे से प्लंबर है,लेकिन फिर भी इस अनोखी और कमाल की बाइक को उन्होंने तैयार किया है।

    पढ़े: महज 5000 रुपये में बुक करें डेटसन की ब्रैंड न्यू रेडी गो

    इन्होंने विश्व का सबसे फास्ट टॉइलट और जेट से चलने वाला गो-कार्ट बनाया है,लेकिन इस बार कॉलिन ने यह अनोखी और लाजवाब बाइक बनाई है। यह बाइक सिर्फ एक इन्वेंशन नहीं है बल्कि यह सच में उड़ती भी है।

    काबिलयत को डिग्री की जरूरत नहीं
    कॉलिन के पास इंजीनियरिंग की कोई डिग्री नहीं है,लेकिन उनके इस नए आविष्कार ने बता दिया है कि काबिलियत को डिग्री की कोई जरूरत नहीं। इस उड़ने वाली बाइक में स्टीरिंग सिस्टम नहीं है इसलिए इसे उड़ाना आसान नही है,लेकिन फिर भी कॉलिन ने बिना किसी हादसे का शिकार हुए इसे उड़ाकर दिखाया है। संभवत: निकट भविष्य में ऐसी बाइक बाजार में उपलब्ध हो जाए।